Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रForest Department Watcher Commits Suicide in Chakkargarh Jungle

वन विभाग के वाचर ने फंदे से लटककर की आत्महत्या

हाथीनाला थाना क्षेत्र के चकगरदरवा के जंगल में वन विभाग के वाचर छोटेलाल ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी पार्वती देवी ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 14 Nov 2024 01:30 PM
share Share

डाला। हाथीनाला थाना क्षेत्र के चकगरदरवा के जंगल में स्थित मड़ई में वन विभाग केवाचर ने गुरुवार की सुबह संदिग्ध हाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। हाथीनाला थाने के प्रभारी निरीक्षक भैय्या एसपी सिंह के अनुसार थाना क्षेत्र के चकगरदरवा निवासी पार्वती देवी ने तहरीर देकर बताया कि उनके पति 46 वर्षीय छोटेलाल पुत्र स्व. मंधारी वन विभाग में वाचर के पद पर तैनात थे। वह चकगरदरवा के जंगल में मड़ई लगाकर रहता थे। गुरुवार को उन्होंने मड़ई में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताय कि छोटेलाल ने किन कारणों से फांसी लगाई इसकी जानकारी नहीं हो सकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें