ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रवन विभाग ने सड़क निर्माण कार्य रोका

वन विभाग ने सड़क निर्माण कार्य रोका

ओबरा बन क्षेत्र के डाला रेंज में स्थित गोरादह व चुनियरा टोला में सोन नदी किनारे स्थित पहाड़ियों से अवैध खनन कर पत्थर का सड़क निर्माण में खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है। लगातार अवैध खनन से पहाड़ियों के साथ...

वन विभाग ने सड़क निर्माण कार्य रोका
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रTue, 11 Dec 2018 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

ओबरा बन क्षेत्र के डाला रेंज में स्थित गोरादह व चुनियरा टोला में सोन नदी किनारे स्थित पहाड़ियों से अवैध खनन कर पत्थर का सड़क निर्माण में खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है। लगातार अवैध खनन से पहाड़ियों के साथ नदी का तटवर्ती इलाका भी नष्ट हो रहा है। अवैध खनन की सूचना पाकर डाला रेंजर रवि कृष्ण प्रताप सिंह चार सदस्यीय टीम के साथ मौके पर पहुंच कर सड़क निर्माण का काम बन्द करा दिया। डाला वन रेंज के गोरादह में बन रही तीन किमी सडक में तीन पुलिया के निर्माण होना है, जिसमें सुरक्षित वन से अवैध खनन कर निकाले जा रहे पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है। पत्थर का अवैध खनन कई दिनों से चल रहा है। अवैध खनन कर सड़क निर्माण मे पत्थरों का इस्तेमाल होने की सूचना पर डाला रेंजर रवि कृष्ण प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए और रोड निर्माण पर लगे चार व्यक्ति को मौके से पकड़कर हिरासत में ले लिया। डाला रेंजर ने बताया कि पत्थर का अवैध खनन सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा कराया गया है। अवैध खनन की कार्यवाही सड़क निर्माण कम्पनी पर की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें