ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रखाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों पर मारा छापा, दी चेतावनी

खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों पर मारा छापा, दी चेतावनी

खाद्य सामग्री को ज्यादा मूल्य पर बेचने की शिकायत पर मंगलवार को जिला खाद्य विभाग की टीम ने नगर के कई थोक विक्रेताओं सहित फुटकर दुकानों की जांच की। इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा के अधिकारियों ने सभी...

खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों पर मारा छापा, दी चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रTue, 31 Mar 2020 04:37 PM
ऐप पर पढ़ें

खाद्य सामग्री को ज्यादा मूल्य पर बेचने की शिकायत पर मंगलवार को जिला खाद्य विभाग की टीम ने नगर के कई थोक विक्रेताओं सहित फुटकर दुकानों की जांच की। इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा के अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मयंक शंकर दुबे व प्रमोद शंकर सोनकर ने संयुक्त रूप से बताया कि ओबरा के कुल सात थोक विक्रेताओं के स्टाक व विक्री मूल्य की जांच की गई। वहीं नगर के मेडिकल सहित किराना के दुकानों की भी जांच की गई। नगर में खाद्यान की किसी प्रकार को कोई कमी नहीं है। उन्होंने देश मे आए संकट के दौरान सभी दुकानदारों को कम से कम मूल्य पर सामानों को बेचने के साथ साथ  दुकानदारों को मानवीय सहायता करने के लिए प्रेरित किया। टीम में क्षेत्रीय विपणन अधिकारी संदीप भारतीय, मार्केटिंग इंस्पेक्टर बृजेश सिंह भी रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें