ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रसीएचसी व पीएचसी में रोपित होंगे पांच हजार पौधे

सीएचसी व पीएचसी में रोपित होंगे पांच हजार पौधे

राबर्टसगंज नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में शनिवार को दो दर्जन से अधिक पौधों का रोपण किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह ने परिसर में पीपल, बरगद, नीम, आम, सागौन के पौधे...

सीएचसी व पीएचसी में रोपित होंगे पांच हजार पौधे
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSat, 03 Aug 2019 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

राबर्टसगंज नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में शनिवार को दो दर्जन से अधिक पौधों का रोपण किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह ने परिसर में पीपल, बरगद, नीम, आम, सागौन के पौधे लगाए। इस दौरान सीएमओ डॉक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले भर के सीएचसी व पीएचसी पर तैनात कर्मचारियों को अस्पताल परिसर में पौधरोपण के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले के सीएचसी और पीएचसी में पांच हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्यरखा गया है, जिसे दो माह में लगा दिया जाएगा। इस मौके पर डीएन श्रीवास्तव, प्रेमनाथ, आरजी यादव, आलोक मिश्रा, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें