गोकशी में प्रधान सहित पांच गिरफ्तार
कोन(सोनभद्र)। हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरवाखाड़ में गुरुवार की रात...
कोन(सोनभद्र)। हिन्दुस्तान संवाद
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरवाखाड़ में गुरुवार की रात गोकशी की खबर गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंच गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए रात में पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर गोकशी के आरोप में नवनिर्वाचित प्रधान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गोकशी में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए।
एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बरवाखाड़ पहाड़ी गांव में अकरम अली के मकान में गोकशी की सूचना पुलिस को मिली। इस कोन पुलिस ने अकरम अली के मकान में छापा मारा। छापे के दौरान अकरम अली सहित उसके तीन सहयोगी गोवंश मांस के साथ पकड़े गए। गोवंश को काटे जाने के औजार भी वहां मिले। पूछताछ में पुलिस को अकरम ने बताया कि गांव में प्रधानी का चुनाव जीते रुकनुद्दीन की ओर से पार्टी के लिए यह कटवाया गया है। एसपी के अनुसार पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करते हुए जीते प्रत्याशी सहित पांचों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। बाद में पूछताछ के आधार पर नवनिर्वाचित प्रधान रुकनुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया। कोन पुलिस के अनुसार आरोपी अकरम अली, साहेब जान अली, नजमुल हसन, रहीस मोहम्मद और नवनिर्वाचित प्रधान रुकनुद्दीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।