फायर बिग्रेड को मिला क्विक रिस्पांस व्हीकल
सोनभद्र, संवाददाता शासन से फायर बिग्रेड को संकरी गलियों एवं त्वरित आग बुझाने के...
सोनभद्र, संवाददाता
शासन से फायर बिग्रेड को संकरी गलियों एवं त्वरित आग बुझाने के लिए क्विक रिस्पांस व्हीकल मुहैया कराई गई है। इस वाहन फायर बिग्रेड के कर्मचारी मात्र सात सौ लीटर पानी में बड़ी से बड़ी आग पर आसानी से काबू पा सकेंगे। इस व्हीकल में फोम से भी आग बुझाने की तकनीकी मौजूद है। यदि कहीं गैस से आग लगी है तो उसे भी आसानी से बुझाया जा सकेगा।
जिले में अगलगी की घटनाओं पर त्वरित नियंत्रण के लिए शासन फायर बिग्रेड को अत्याधुनिक उपकरणों और वाहनों से लैस करने में जुट गया है। फायर बिग्रेड को बीते एक अगस्त को क्विक रिस्पास व्हीकर मुहैया कराया गया है। आग बुझाने के लिए उपयोग किए जाने वाले इस वाहन में एक पम्प के साथ ही सात सौ लीटर पानी की टंकी लगी हुई है। इस टंकी से आग बुझाने के लिए बाहर निकाले गए पाइप से काफी फोर्स से पानी बाहर निकलता है। इससे आग पर त्वरित गति से आसानी से काबू पाया जा सकेगा। अग्नि शमन अधिकारी करन यादव ने बताया कि नगर के संकरी गलियों और कम पानी वाले इलाके में आग बुझाने के लिए इस वाहन का उपयोग किया जाएगा। इस वाहन से कम पानी में आग बुझायी जा सकेगी। क्विक रिस्पांस व्हीकल में गैस से लगने वाली आग को बुझाने के लिए फोम तकनीकी भी मौजूद है। इस तकनीकी से गैस सिलेण्डर व गैस के टैंक में लगने वाली आग को आसानी से बुझाया जा सकेगा। पहले के अग्नि शमन वाहनों में यह तकनीकी नहीं थी। इससे आग बुझाने में पानी का अधिक उपयोग होता था। अब कम पानी में आसानी से आग बुझाई जा सकेगी।
सोनभद्र। जिन जिलों में गर्मी के दिनों में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन जिलों में लगने वाली आग पर नियंत्रण के लिए फायर बिग्रेड का क्विक रिस्पांस व्हीकल काफी उपयोगी है। कम पानी में आग को बुझाने में फायर बिग्रेड का यह वाहन सक्षम है। इस वाहन से नगर की संकरी गलियों में आसानी से आग बुझाई जा सकेगी। वाहन छोटा होने के कारण कहीं भी इसे ले जाया जा सकता है।
जिले में क्विक रिस्पांस व्हीकल काफी उपयोगी है। शासन को ऐसे ही तीन अन्य क्विक रिस्पांस व्हीकल वाहन मुहैया कराने के लिए डिमाण्ड भेजी गई है। शासन से शीघ्र मुहैया कराए जाने का पत्र भेजा गया है। करन सिंह यादव, अग्नि शमन अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।