Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsFarmer Dies from Cold While Irrigating Fields in Bahera Village

खेत की सिंचाई कर रहे किसान की मौत

Sonbhadra News - करमा के बहेरा गांव में एक किसान की शुक्रवार को खेत की सिंचाई करते समय मौत हो गई। ठंड लगने के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। 30 वर्षीय प्रमोद को अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी हालत बिगड़ गई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 3 Jan 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
खेत की सिंचाई कर रहे किसान की मौत

करमा। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में खेत की सिंचाई कर रहे किसान की शुक्रवार की मौत हो गई। ठंड लगने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। बहेरा गांव निवासी निवासी 30 वर्षीय प्रमोद पुत्र छोटे लाल, शुक्रवार की सुबह खेत की सिंचाई करने के लिए गया था। इस बीच उसकी सिंचाई के दौरान मौत हो गई। प्रधान पति धीरज सिंह ने बताया कि अचानक ठंड लगने से उनकी हालत बिगड़ने लगी। अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गयी। क्राइम इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ठंड से मौत होने की अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी हो सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें