Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रEven after 52 hours the girl student who jumped into the dam is not traced

52 घंटे बाद भी डैम में कूदी छात्रा का नहीं चला पता

ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेक्टर दस स्थित ओबरा डैम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 3 Aug 2024 04:45 PM
share Share

ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद।
स्थानीय थाना क्षेत्र के सेक्टर दस स्थित ओबरा डैम में गुरुवार की दोपहर बीएससी की एक छात्रा के छलांग लगाने के 52 घंटे बाद शनिवार को भी उसका पता नहीं चला। इस दौरान वाराणसी से आई एनडीआरएफ की टीम लगभग 20 घंटे से ओबरा डैम में खोजने के लिए सर्च आपरेशन चला रही है। इसके बावजूद कामयाबी नहीं मिली।

ओबरा डैम में अधिक गहराई होने के कारण सर्च कर रही टीम को कामयाबी नहीं मिल पा रही है। समाचार लिखे जाने तक ओबरा डैम में तलाशी अभियान जारी रहा। बाड़ी डाला निवासी चंद्रेश चौबे की पुत्री बीएससी की छात्रा 20 वर्षीय श्रेया चौबे गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे किसी बात से नाराज होकर घर से ओबरा डैम स्कूटी से आने के बाद डैम के किनारे खड़ीकर परिजनों को मैसेज भेज डैम में छलांग लगा दिया था। घटना की सूचना पर गुरुवार को ओबरा पुलिस के प्रयास से चोपन से बुलाए गोताखोरो की मदद से खोजा गया लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर शुक्रवार को वाराणसी से बुलाई गई एनडीआरएफ टीम को ओबरा डैम में छात्रा को खोजने के लिए शुक्रवार को सुबह लगभग दस बजे उतारा गया, लेकिन एनडीआरएफ की टीम को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई। इस संबंध में ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ओबरा डैम में छात्रा को खोजने में जुटी हुई है, लेकिन डैम में अधिक गहराई होने से अभी तक सफलता नहीं पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें