ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रपर्यावरण बचाने को अधिक से अधिक करें पौधरोपण

पर्यावरण बचाने को अधिक से अधिक करें पौधरोपण

राबर्ट्सगंज ब्लाक के उरमौरा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों पौधरोपण किया...

पर्यावरण बचाने को अधिक से अधिक करें पौधरोपण
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रMon, 15 Jul 2019 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

राबर्ट्सगंज ब्लाक के उरमौरा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों पौधरोपण किया गया। इसमें कुछ फलदार तो कुछ औषधीय पौधे का रोपण किया गया। हर छात्राओं को पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी दी गई। सभी छात्राओं को यह शपथ दिलाया गया कि हम अपने पर्यावरण की सुरक्षा जी जान से करेंगे और आने वाले वर्षों में ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण करके अपने पर्यावरण को हरा-भरा एवं शुद्ध बनाएंगे। विद्यालय की डॉ वन्दना सिंह व डॉ गिरीश कुमार ने बच्चों को पौधरोपण के महत्व को समझाते हुए कहा कि इस पृथ्वी पर यदि वृक्ष नहीं हो तो हमारा जीवन असंभव है। क्योंकि वृक्षों से हमें विभिन्न प्रकार की लकड़ियां, औषधियां और सबसे महत्वपूर्ण ऑक्सीजन प्राप्त होता है, इसके बिना जीवन के किसी भी प्राणी का जीवन असंभव है। इस अवसर पर पौध लगाओ पृथ्वी बचाओ का नारा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक डॉ आनंद, डॉ दिलीप, मंजुसा राय, रविन्द्र यादव, शमा परवीन, नजरा, अमृता, श्वेता सहित अन्य छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें