बिजली कर्मियों को मिले ‘फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स का दर्जा
विद्युत अभियन्ता संघ ने ऊर्जा निगम प्रबन्धन से अपील की है कि कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे अभियन्ताओं एवं अधीनस्थ कर्मचारियों व उनके परिजनों को...
अनपरा। निज संवाददाता
विद्युत अभियन्ता संघ ने ऊर्जा निगम प्रबन्धन से अपील की है कि कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे अभियन्ताओं एवं अधीनस्थ कर्मचारियों व उनके परिजनों को उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधा प्राथमिकता पर उपलब्ध करायी जाये। इलाज का पूर्ण व्यय कारपोरेशन द्वारा वहन किया जाये। रिइम्बर्समेण्ट व्यवस्था समाप्त की जाये। विद्युत अभियन्ताओं एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को ‘फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स का दर्जा देते हुए प्राथमिकता पर तत्काल टीकाकरण कराया जाये। कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए अभियन्ताओं के परिजनों को सरकार द्वारा निर्धारित रुपये 50 लाख की सहायता दिलवाई जाये। विद्युत अभियन्ता संघ के अध्यक्ष वीपी सिंह एवं महासचिव प्रभात सिंह ने कहा कि उत्पादन, पारेषण व वितरण के अभियन्ता अपनी जान जोखिम में डालकर विद्युत आपूर्ति एवं अन्य कार्य फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कर रहे हैं ।सैकड़ों की संख्या में अभियन्ता संक्त्रमित हैं जिन्हें उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। जिला प्रशाशन से अपेक्षित सहियोग दवाई हो या हॉस्पिटल मैं बेड न मिल पाने के कारण अभियन्ताओं एवं अधीनस्थ कर्मचारियों में रोष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।