ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रछात्र-छात्राओं को अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा की दिलाई शपथ

छात्र-छात्राओं को अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा की दिलाई शपथ

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल की घोरावल शाखा में आयोजित विद्यार्थी अलंकरण समारोह में छात्र.छात्राओं को अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गयी।  विद्यालय के प्रधानाचार्य एनके श्रीवास्तव ने...

छात्र-छात्राओं को अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा की दिलाई शपथ
सोनभद्र। निज संवाददाताFri, 20 Jul 2018 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल की घोरावल शाखा में आयोजित विद्यार्थी अलंकरण समारोह में छात्र.छात्राओं को अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गयी।  विद्यालय के प्रधानाचार्य एनके श्रीवास्तव ने छात्र अलंकरण की उपयोगिता का उल्लेख करते हुए कहा कि बच्चों को जिम्मेदारी देकर विद्यालय प्रशासन बच्चों में निहित प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है। जिससे बच्चे शिक्षा प्राप्ति के बाद समाज के प्रति गम्भीर एवं जागरूक रहते हैं। इस दौरान छात्र.छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही छात्र-छात्राओं को पद, परिश्रम, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। समारोह में हेड ब्वाय उत्कर्ष गुप्ता 12सी, हेड गर्ल वर्तिका अग्रहरी 12सी, कल्चरल सेक्रेटरी अक्षत गुप्ता 10ए तथा अन्नपूर्णा विश्वकर्मा 11ए, स्पोर्ट्स कैप्टन हर्षित गुप्ता 11सी व स्वेता गुप्ता 11ए, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन रचित त्रिपाठी 10ए व हेमांगना सिंह 10ए, लिट्रेरी सेक्रेटरी निहाल गुप्ता 11ए व सुभासिनी गुप्ता 11सी, को शपथ दिलाई गई। प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने अपने उद्बोधन में अच्छे समाज के निर्माण एवं उत्थान के लिए विद्यार्थियों को एक साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। कहा कि विद्यार्थी अलंकरण समारोह छात्र-छात्राओं के अंतर में छिपी प्रतिभा को निखारने का एक जरिया व स्वर्णिम अवसर है। इस अवसर पर शिक्षक आशीष चौबे, रविन्द्र यादव,आकाश सोनी,चंदन कुमार गुप्ता, मोतीलाल गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, मो0 रफी, अमित गिरी, सर्वेश पाठक आदि रहे। संचालन शिक्षिका पूजा तिवारी एवं आभार श्री सास्वत गोस्वामी ने व्यक्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें