ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रशीघ्र शुरू होगा चोपन-चुनार रेलवे लाइन का दोहरीकरण

शीघ्र शुरू होगा चोपन-चुनार रेलवे लाइन का दोहरीकरण

अनपरा,संवाददाता। चोपन-चुनार रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। महाप्रबन्धक उत्तर-मध्य रेलवे प्रमोद...

शीघ्र शुरू होगा चोपन-चुनार रेलवे लाइन का दोहरीकरण
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रTue, 28 Jun 2022 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा,संवाददाता।

चोपन-चुनार रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। महाप्रबन्धक उत्तर-मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति की 9 वीं द्वितीय बैठक में प्रस्तुत अपने प्रगति प्रतिवेदन में इसको शामिल किया गया है। बैठक से लौटने के बाद क्षेत्रीय रेल सलाहकार समिति के सदस्य एसके गौतम ने बताया कि भविष्य में तीसरी और चौथी रेल लाइन की जरूरत पड़ेगी तो उसका भी निर्माण कार्य कराया जाएगा। रेल लाइन दोहरीकरण कार्य पूरा होने से सिंगरौली एवं सोनभद्र की बहुत बड़ी आदिवासी आबादी को रेल सुविधा उपलब्ध होगी। एनसीएल की खदानों से कोयला ढुलाई हेतु एक वैकल्पिक रेल मार्ग मिल जाएगा। बताया कि चोपन -चुनार एकल रेल खण्ड पर आधारभूत संरचना के निर्माण कार्य जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग , स्वचालित सिग्नल प्रणाली ,हॉल्ट स्टेशन तथा गति सीमा बढ़ाये जाने के रेलखंड के निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं। चोपन चुनार एकल रेल लाइन को ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू डगमगपुर रेलवे स्टेशन (जिला मिर्ज़ापुर) से लिंक करने का प्रस्ताव भी है। इसके बाद मालगाडि़यों के संचालन को एक अलग मालभाड़ा वाहक रेल रूट मिल जाएगा। बताया कि रॉबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन सौन्द्रीयकरण ,सड़क निर्माण,प्लेट फार्म की ऊंचाई व लम्बाई बढ़ाने, यात्री शेड कार्य की स्वीकृति मिल गई है। रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन फिटलाइन एवं सैटेलाइट निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। बताया कि लूसा गेट संख्या 19 सी ओवरब्रिज निर्माण आदि प्रस्ताव भी उन्होंने रखे। बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष,एक सांसद विनोद सोनकर सहित 44 सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक/सामान्य अंकुर चन्द्रा ने किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें