Domestic Violence Victim Moves Women s Commission Member to Tears During Hearing in Sonbhadra जब महिला आयोग की सदस्य के आंखों से छलके आंसू, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsDomestic Violence Victim Moves Women s Commission Member to Tears During Hearing in Sonbhadra

जब महिला आयोग की सदस्य के आंखों से छलके आंसू

Sonbhadra News - सोनभद्र में दुद्धी तहसील सभागार में घरेलू हिंसा की शिकार एक महिला की आपबीती सुनते समय महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात भी भावुक हो गईं। जनसुनवाई में 5 मामले आए, जिनमें से 2 महिला प्रताड़ना से संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 24 Dec 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on
जब महिला आयोग की सदस्य के आंखों से छलके आंसू

सोनभद्र, संवाददाता। दुद्धी तहसील सभागार में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला के आपबीती सुनाते समय फफक-फफक कर रोने पर महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात के आंखों से भी आंसू छलक उठे। वे जनसुनवाई के दौरान महिलाओं की समस्या सुन रही थी। जनसुनवाई में 5 मामले आए जिसमें से 3 मामले राजस्व से संबंधित तथा दो मामले महिला प्रताड़ना से संबंधित रहे। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की एक महिला घरेलू हिंसा की आपबीती सुनाते हुए फ़फ़क कर रोने लगी, जिस पर तुरंत राज्य महिला आयोग की सदस्य ख़डी होकर गले लगाते हुए कार्यवाही का संत्वना देते हुए चुप कराया। उन्होंने उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य विभाग से मदद का भरोसा दिया। इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य भी घरेलू हिंसा की प्रताड़ना को देख भावुक हो गई और उनके आँखों से भी आंसू निकल पड़े। उन्होंने बताया कि सोनभद्र आकांक्षी जिला में शामिल हैं। इसलिए सरकार द्वारा काबिल और जिम्मेदार अफसरों की तैनाती की जाती हैं, लेकिन अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा हैं कि निर्धारित जनसुनवाई में जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं हैं। इस कारण राजस्व से संबंधित 3 मामलों का निस्तारण नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौपी जाएगी और जिलाधिकारी को सूचित किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।