ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश सोनभद्रनिर्धारित समय पर मुक्कमल करें दोहरीकरण कार्य

निर्धारित समय पर मुक्कमल करें दोहरीकरण कार्य

अनपरा,संवाददाता। अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर द्वारा गुरुवार को सिंगरौली और महदिया...

निर्धारित समय पर मुक्कमल करें दोहरीकरण कार्य
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रFri, 03 Feb 2023 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा,संवाददाता।

अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर द्वारा गुरुवार को सिंगरौली और महदिया के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया । इसके उपरांत महदिया से गढ़वा होते हुए सिगसिगी तक किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया । इसी क्रम में उन्होंने रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत पूरे किये कार्यों एवं चल रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे करने की सख्त हिदायत अधीनस्थों को दी। कमोबेश सभी स्थानों पर उन्होने कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा रेलवे ट्रैक, रेल पुलों, सिगनल प्रणाली, समपार फाटकों, प्वाइंट एवं क्रासिंग सहित संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन जायजा लिया गया । इसके साथ ही मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की साफ-सफाई तथा यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने रेणकूट में हिंडाल्को के उच्चाधिकारियों के साथ लोडिंग पर परिचर्चा की । निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक,धनबाद आशीष बंसल एवं निर्माण संगठन तथा इरकॉन के अधिकारीगण शामिल थे ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.