DM BN Singh Inspects Farmer Registry Camps in Sonbhadra सर्वर नहीं चलने से फार्मर रजिस्ट्री बनाने में आ रही समस्या, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsDM BN Singh Inspects Farmer Registry Camps in Sonbhadra

सर्वर नहीं चलने से फार्मर रजिस्ट्री बनाने में आ रही समस्या

Sonbhadra News - सोमवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोनभद्र में फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए आयोजित कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से बातचीत की और सर्वर की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 30 Dec 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on
सर्वर नहीं चलने से फार्मर रजिस्ट्री बनाने में आ रही समस्या

सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगाये गए कैंप के स्थिति का जायजा लिये। इस दौरान फार्मर रजिस्ट्री कैंप हिन्दुआरी का औचक निरीक्षण किये। जहां पर किसानों व कार्मिकों से वार्ता कर फार्मर रजिस्ट्री बनाने के कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सर्वर नहीं चलने से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। डीएम के निरीक्षण के दौरान कर्मियों ने बताया कि किसानों का डाटा पोर्टल पर फीड करने के दौरान सर्वर की समस्या आ रही है। जिस पर उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी किसान कैंप पर प्रपत्र लेकर आ रहे हैं, उन्हें लौटाया न जाये। किसान के फेस का फोटो व फार्मर रजिस्ट्री बनाने के प्रपत्र को इकठ्ठा कर लिया जाए, पोर्टल सर्वर ठीक होते ही फार्मर रजिस्ट्री बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाए। कैंप में आने वाले किसानों को जानकारी दिया जाएगा कि फार्म भरा जायेगा, ओटीपी के लिए फोन को पास रखें। संबंधित कार्मिकों की तरफ से ओटीपी मांगने पर उपलब्ध कराया जाये। जिससे फार्मर रजिस्ट्री बनाने का कार्य सफलता पूर्वक किया जा सके। कैम्प में आने वाले किसानों को इस बात की जानकारी दी जाये कि फार्मर रजिस्ट्री बनाने में लगने वाले प्रपत्र जैसे आधार, खतौनी लाना अनिवार्य होगा। डीएम ने कहा कि किसानों को फार्मर रजिस्ट्री बनाने से होने वाले लाभ, किसान सम्मान निधि, कई स्थानों की जमीनों का डाटा इकठ्ठा होना, एग्री स्टेट के अन्तर्गत केसीसी लोन लेने में सुविधा होना, फसली ऋण का लाभ, फसली बीमा क्षतिपूर्ति व आपदा राहत में सुगमता आदि की भी जानकारी दी जाए। इस मौके पर को-आपरेटीव देवेन्द्र कुमार सिंह, लेखपाल उमाशंकर, टीएसी विकास प्रताप सिंह, पंचायत सहायक पूनम आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।