ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रटास्कीलॉजीकल लैब स्थापित कराने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

टास्कीलॉजीकल लैब स्थापित कराने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

म्योरपुर। हिंदुस्तान संवाद स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के आश्रम मोड़ खैराही में सोमवार की...

टास्कीलॉजीकल लैब स्थापित कराने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रTue, 09 May 2023 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

म्योरपुर। हिंदुस्तान संवाद

स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के आश्रम मोड़ खैराही में सोमवार की शाम टाक्सिलाजिकल लैब के निर्माण की मांग को लेकर सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के कार्यकर्ताओं और प्रधानो ने संयोजक रामेश्वर प्रसाद तथा क्षेत्रीय संयोजक दिनेश जायसवाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर मामले में अनदेखी का आरोप लगाया। और कहा कि एनजीटी के आदेश के पांच साल बाद भी लैब का निर्माण नही कराया गया।और यह काम जिला प्रशासन तथा प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्रीय अधिकारी कार्यालय को करना है।संयोजक रामेश्वर ने कहा की सिंगरौली परिक्षेत्र में हजारों लोग प्रदूषण जनित गंभीर बीमारियो से पीड़ित है जिनकी जांच नही हो पाती है।लैब के निर्माण और संचालन से प्रदूषण जनित बीमारियो का पता चलता और लोग समय से उसका इलाज करा पाते। पूर्व ग्राम प्रधान रामबृक्ष, ग्राम प्रधान मंजू देवी ने कहा कि जिला प्रशासन तत्काल लैब का निर्माण नही कराता है तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कहा कि क्षेत्र की चार सौ गावो के लगभग दस हजार लोग फ्लोराइड ,मरकरी,सीसा, जैसे घातक तत्वों के चपेट में है और

तिल तिल जी मर रहे है उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और दुर्भाग्य यह है कि फ्लोराइड पीड़ित की जांच बीएचयू जैसे संस्थान ने भी नही है लोगो को पीजीआई लखनऊ जाना पड़ता है जो बहुत कठिन काम है। कहा कि लैब निर्माण से जानवर, मिट्टी हवा, पानी और मनुष्य के स्वास्थ्य की जांच हो जायेगा । इसलिए जरूरी है की एनजीटी के 28 अगस्त 2018 के आदेश का पालन हो और लैब का निर्माण कराया जाए। प्रदर्शन करने वालो में बेचू राम,मान सिंह,रामचंद्र,संगीता,कृष्णा, जवाहिर,अशोक सिंह, सोमारू,शिव नारायण, डी एन सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें