ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रपावर कारपोरेशन चेयरमैन के खिलाफ किया प्रदर्शन

पावर कारपोरेशन चेयरमैन के खिलाफ किया प्रदर्शन

ओबरा। हिन्दुस्तान संवाद पावर कारपोरेशन के चेयरमैन के दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के...

पावर कारपोरेशन चेयरमैन के खिलाफ किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रTue, 01 Jun 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ओबरा। हिन्दुस्तान संवाद

पावर कारपोरेशन के चेयरमैन के दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में अनपरा और ओबरा सहित प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम विद्युत अभियंताओं का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान ओबरा में विरोध सभा भी की गई।

अभियन्ता संघ ओबरा-पिपरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव अंकित प्रकाश,अनपरा-ओबरा-पिपरी क्षेत्र के प्रांतीय सहायक सचिव अदालत वर्मा व उपाध्यक्ष बीएन सिंह ने सभा मे बताया कि विद्युत अभियन्ता मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के नेतृत्व में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सफलतापूर्वक करने में जुटे हुए हैं। फिर भी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज अनावश्यक तौर पर अभियन्ताओं और विद्युत कर्मियों का उत्पीड़न कर रहे हैं । बिजली विभाग में कार्य का वातावरण बिगाड़ रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु विद्युत अभियन्ताओं ने ऑक्सीजन प्लांटों, अस्पतालों और आम नागरिकों की विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के अलावा विद्युत अभियन्ता कोई अन्य कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है। अभियंता संघ के आंदोलन को जहाँ कई संगठनों ने चैयरमैन को पत्र लिखकर अपना समर्थन दिया है। अब बुधवार से विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति से जुड़े 18 ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी व सदस्य भी चेयरमैन के तानाशाही रवैये के खिलाफ आंदोलन प्रारम्भ करने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया तो कोविड महामारी तथा भीषण गर्मी में प्रदेश की जनता को विद्युत संकट का सामना करना पड़ सकता है। सभा की अध्यक्षता बीएन सिंह व संचालन अदालत वर्मा ने किया। सभा में योगेंद्र मौर्य, छोटे लाल, इंद्र कपूर, आरके सिंह, मनोज यादव, मनीष तिवारी, पियूष धर द्विवेदी, कुंदन तिवारी, सुनील गिरी, विनय दीक्षित , नवीन मिश्रा, सनी गुप्ता, सचिन गुप्ता, पवन वर्मा, स्वप्निल, अमरनाथ , विनय दीक्षित, अतुल शर्मा , रोहित गुप्ता, संजय शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें