ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रप्रीतनगर में रेलवे की कार्रवाई को रोकने की मांग

प्रीतनगर में रेलवे की कार्रवाई को रोकने की मांग

चोपन। रेलवे की प्रीतनगर में स्थित जमीन की समस्या को लेकर बीजेपी जिला महामंत्री...

प्रीतनगर में रेलवे की कार्रवाई को रोकने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रWed, 28 Jul 2021 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

चोपन। रेलवे की प्रीतनगर में स्थित जमीन की समस्या को लेकर बीजेपी जिला महामंत्री की अध्यक्षता में चोपन उद्योग व्यापार मडंल के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को ओबरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान महामंत्री रामसुंदर निषाद ने बताया कि जब से पूर्व मध्य रेलवे द्वारा उत्पन्न की गई भूमि विवाद में स्थानीय को नोटिस दिया गया है, तब से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि वे जिंदगी भर की कमाई से आशियाना बनाए हैं। अब उसके उजड़ने का भय सता रहा है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि उक्त स्थान पर लगभग 50 वर्षों से रहवासी रहते आ रहे हैं। उनके पक्के मकान में बिजली पानी का कनेक्शन भी है। कहा कि 50 वर्षो से लोग जमीन खरीदते रहे, भवन निर्माण किए, अब जब बस्ती बन गया तो रेलवे उन्हें उजाड़ रही है। इसके रोकने की मांग की। प्रतिनिधियों से वार्ता के बाद उपजिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी अधिनस्थों से वार्ता कर लेखपाल से मामले की रिपोर्ट मंगाकर समस्या का समाधान करवाने की प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सभासद मोम बहादुर, राहुल चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें