ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्ररिजुल गांव में इंटर कॉलेज खोलने की मांग

रिजुल गांव में इंटर कॉलेज खोलने की मांग

घोरावल। भारतीय जनता पार्टी शिवद्वार मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार चौबे ने प्रभारी मंत्री एवं...

रिजुल गांव में इंटर कॉलेज खोलने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रFri, 18 Jun 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

घोरावल। भारतीय जनता पार्टी शिवद्वार मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार चौबे ने प्रभारी मंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को शुक्रवार को रिजूल ग्राम में इंटर कॉलेज खोलने के लिए मांग पत्र दिया गया । बताया कि रिजूल ग्राम घोरावल तहसील मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर दक्षिण में सोन नदी के किनारे स्थित है। इसी तरह रिजुल ग्राम की दूरी चोपन ब्लाक से 30 किलोमीटर है। बीच में कोई भी इंटर कॉलेज न होने के कारण तथा पहाड़ी एवं दुर्गम मार्ग होने के कारण बच्चों का पढ़ाई बाधित हो रहा है। ज्ञापन में कहा गय कि यदि रिजूल में इंटर कॉलेज खुल जाता है तो रिजूल, कोरट, शिल्पी, नेवारी, भरहरी, सेमिया, घोरिया सहित दो दर्जन से अधिक गांव के बच्चों को माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्राप्त हो सकेगी ।इस संबंध में प्रभारी मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री से मिलकर इंटर कॉलेज बनवाए जाने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें