ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रविरोध प्रदर्शन के साथ प्रबन्धन को सौंपे मांगपत्र

विरोध प्रदर्शन के साथ प्रबन्धन को सौंपे मांगपत्र

कामर्शियल माइनिंग समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर कोयला ट्रेड यूनियनों ने बुधवार को एनसीएल की तमाम कोयला परियोजनाओं में संयुक्त विरोध प्र्रदर्शन कर मांग दिवस मनाया। कोयला क्षेत्र की पांचों प्रमुख...

विरोध प्रदर्शन के साथ प्रबन्धन को सौंपे मांगपत्र
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रWed, 30 Sep 2020 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

कामर्शियल माइनिंग समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर कोयला ट्रेड यूनियनों ने बुधवार को एनसीएल की तमाम कोयला परियोजनाओं में संयुक्त विरोध प्र्रदर्शन कर मांग दिवस मनाया। कोयला क्षेत्र की पांचों प्रमुख यूनियनें सीटू,एटक,एचएमएस,बीएमएस और इंटक के पदाधिकारियों ने एनसीएल मुख्यालय समेत सभी परियोजनाओं पर विरोध प्रर्दशन के साथ नौ सूत्रीय मांग पत्र प्रबन्धन को सौंप कामर्शियल माइनिंग समेत तमाम मांगों पर कार्रवाई की मांग की। प्रबन्धन को आगाह किया गया कि दशहरा-दुर्गापूजा से पूर्व बोनस/एक्सग्रेशिया भुगतान हो नही तो विरोध और तेज कर दिया जायेगा। संयुक्त मोर्चा के मुताबिक केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों, कामर्शियल माईिनंग का विरोध, वार्षिक बोनस भुगतान हेतु जल्द बैठक बुलाने , श्रम कानूनों में बदलाव को वापस लेने सहित 9 सूत्री मांगों पर पांच श्रमिक संगठनों इंटक, एटक, बी.एम.एस., एच.एम.एस., सीटू ने आज सभी परियोजनाओं में ज्ञापन सौंपा गया वहीं मुख्यालय पर पांचों संगठनों के प्रतिनिधियों जिसमें प्रमुख रूप से बिरेन्द्र सिंह बिष्ट, इंटक, अशोक कुमार दुबे, एटक, मुन्नीलाल यादव एंव पी.के. सिंह , बी.एम.एस., अशोक पांडे, एच.एम.एस., पी.एस. पांडे, सीटू ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा अपना आक्रोश जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें