पैसेंजर व इंटरसिटी ट्रेन संचालित करने के लिए सौंपा मांग पत्र
सोनभद्र, संवाददाता। जिले में पैसेंजर व इंटरसिटी ट्रेन काफी दिनों से बाधित होने...

सोनभद्र, संवाददाता।
जिले में पैसेंजर व इंटरसिटी ट्रेन काफी दिनों से बाधित होने व स्थानीय सुविधाओं को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी चुर्क के पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनकर के नेतृत्व में लोगों ने रेल मंत्री भारत सरकार नामित ज्ञापन उप स्टेशन अधीक्षक प्रभात श्रीवास्तव को सौंपा।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनकर ने कहा कि जनपद में पूर्व की भांति पैसेंजर इंटरसिटी ट्रेन संचालित कराने व राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग स्थित रेलवे फाटक के समीप फ्लाईओवर या अंडर ग्राउंड मार्ग बनवाने को लेकर रेल मंत्री भारत सरकार नामित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक प्रतिनिधि को सौंप कर आम जनमानस की समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि 2019 कोविड काल के दौरान से ही जनपद सोनभद्र की ट्रेनें बाधित हो रही है। जिससे आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इंटरसिटी व पैसेंजर ट्रेन संचालित न होने से आदिवासी व बनवासी बाहुल्य क्षेत्र में आम जनमानस व मिडिल क्लास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर धर्मवीर त्यागी, संजय जयसवाल, अनिल वर्मा सभासद आदि थे।