ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रसीबीएसई पैटर्न पर इंटर तक कक्षाएं चलाने की मांग

सीबीएसई पैटर्न पर इंटर तक कक्षाएं चलाने की मांग

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ओबरा के क्षेत्रीव सचिव इं अदालत वर्मा के नेतृत्व में तथा अधिकारी एसोसिएशन ओबरा के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से नव नियुक्त प्रवन्ध निदेशक का स्थानीय...

सीबीएसई पैटर्न पर इंटर तक कक्षाएं चलाने की मांग
ओबरा। हिन्दुस्तान संवाद Wed, 12 Sep 2018 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ओबरा के क्षेत्रीव सचिव इं अदालत वर्मा के नेतृत्व में तथा अधिकारी एसोसिएशन ओबरा के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से नव नियुक्त प्रवन्ध निदेशक का स्थानीय अतिथि गृह में स्वागत किया। अभियंता संघ ने 16 सूत्रीय मांग पत्र एवं अधिकारी एसोसिएशन ने आवास की समस्या सहित सीबीएससी पैटर्न पर कक्षा 12 तक कि कक्षाएं चलाने का मांग पत्र सौंपकर सकारात्मक कार्यवाही की मांग की। 
इस दौरान प्रबंध निदेशक ने अभियंताओं की मांग पर जरुरी कार्यवाही का भरोसा देते हुए बताया कि निगम के तकनीकी अधिकारियों से बेहतर उत्पादन के लिए सुझाव लेकर यूनिटों को कम उत्पादन लगात पर एवं कम ट्रिपिंग के साथ अधिकतम पीएलएफ पर विद्युत उत्पादन का प्रयास किया जायेगा। इनकी मांगो में प्रमुख रूप से वर्ष 2007 के बाद नियुक्त सहायक अभियंताओं की अनंतिम वरिष्ठता सूची अविलंब जारी किया जाए। 2008 के बाद के सहायक अभियंताओं की नियमितीकरण आदेश जारी किया जाए। वेतन भत्तों का पुनरीक्षण किया जाए। निर्माणाधीन सी परियोजना में नए पदों का सृजन किया जाए। परियोजनाओं में अनुरक्षण कार्यों एवं महत्वपूर्ण स्पेयर पार्ट्स आदि हेतु आवश्यक धन उपलब्ध कराया जाए। निगम में प्रबंधन द्वारा अभियंताओं पर एकतरफा दंडात्मक कार्यवाही वापस लिया जाए आदि मांगे रही। इस मौके पर इं. यूसी मिश्र, इं. राजीव कुमार, इं. अवधेश सिंह, इं. आरके सिंह, इं. बीएन सिंह, इं. पीडी द्विवेदी, इं. मनीष तिवारी, इं. अखिलेश कुमार सिंह, इ. उत्पल शंकर, सीबी सिंह, सुजीत सिंह, बीआर पटेल, वेद प्रकाश विश्वकर्मा, सिद्धार्थ सिंह, इं. संजय शुक्ला, इं. कलीम आदि मौजूद रहे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें