ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रसोनभद्र में मां-बेटी के मिले शव की हुई पहचान

सोनभद्र में मां-बेटी के मिले शव की हुई पहचान

पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा के धौकीनाला गांव के संपर्क मार्ग पर बुधवार को मिली मां-बेटी के शव की शिनाख्त गुरुवार को पुलिस ने कर ली। वे छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के रामनगर के...

सोनभद्र में मां-बेटी के मिले शव की हुई पहचान
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रThu, 24 Jan 2019 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा के धौकीनाला गांव के संपर्क मार्ग पर बुधवार को मिली मां-बेटी के शव की शिनाख्त गुरुवार को पुलिस ने कर ली। वे छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के रामनगर के निवासी थे। मां-बेटी के हत्या के कारणों की जानकारी अब तक नहीं हो सकी है। पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा के धौकीनाला गांव जाने वाले मार्ग पर बुधवार की सुबह मां-बेटी का शव मिला था। पुलिस ने ग्रामीणों से पहचान कराने की कोशिश की थी। लेकिन, सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव के पास पड़े एक झोले में मिले सिम कार्ड के सहारे जब लोकेशन ट्रेस किया तो पता चला कि उक्त सिम छत्तीसगढ़ का है। रेणुकूट चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम बुधवार को ही सिम के लोकेशन के आधार पर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुई। गुरुवार की सुबह टीम वापस आ गई। रेणुकूट चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों की पहचान 28 वर्षीय फूलमती पत्नी राम सिंह एवं उसकी पुत्री चार वर्षीय पिंकी, निवासी रामनगर थाना बसंतपुर, जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ के रूप में की गई है। रामनगर में राम सिंह की मां घर पर मिली थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा राजमिस्त्री का काम करता है। उसके साथ ही उसकी बहू भी रहती थी। दोनों कहीं बाहर काम करते थे। कहां, यह नहीं मालूम। क्योंकि छह-छह महीने दोनों घर नहीं आते थे। पिपरी सीओ अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि हत्या किन परिस्थितियों में हुई इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस हत्या के तार पति के साथ जोड़ कर देख रही है। उन्होंने बताया कि मृतक महिला के मायके पशुपतिपुर, थाना बसंतपुर में भी टीम गई थी। वहां मृतका के भाई फूलचंद से भी पूछताछ की गई। लेकिन, वह भी कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें