कोरोना: सोनभद्र में 30 बेड का अस्पताल तैयार
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गम्भीर है। इससे निबटने के लिए तैयारी भी तेजी से की जा रही है। इसके तहत जिले में 30 बेड का अस्पताल भी तैयार किया गया है। यहां कोरोना के मरीज के इलाज के लिए 25...
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गम्भीर है। इससे निबटने के लिए तैयारी भी तेजी से की जा रही है। इसके तहत जिले में 30 बेड का अस्पताल भी तैयार किया गया है। यहां कोरोना के मरीज के इलाज के लिए 25 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ सारी सुविधाएं मौजूद होंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके उपाध्याय ने बताया कि सोनभद्र के मधुपुर में 30 बेड का कोरोना अस्पताल बनाया गया है। यहां डाक्टरों के साथ ही स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई है। तैनात किए गए डॉक्टर व स्टाफ को कोरोना बीमारी का इलाज करने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। इस अस्पताल में कोरोना बीमारी के इलाज के लिए 25 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम तैयार की गई है, जिसमे 6 डॉक्टर के साथ ही 19 स्टाफ नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। सभी तैनात स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह से सुरक्षा किट और उपकरणों से लैस होंगे। इसके साथ ही कोरोना के इलाज के लिए सभी इंस्टूमेंट व दवाओं की भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे मरीज के आने पर तत्काल उसका इलाज शुरू कराया जा सके। इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने इस स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा का भी विशेष इंतजाम किया है। इसके लिए जिला मुख्यालय पर स्थित छह होटलों को भी अधिकृत किया गया है, जहां स्वास्थ्य कर्मियों को रखने की व्यवस्था की गई है।
