Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsCongress Demands Overbridge Underpass at Railway Crossing in Robertsganj

रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग

Sonbhadra News - सोनभद्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज या अंडरपास बनाने की मांग की। पूर्व जिला महासचिव निगम मिश्रा ने कहा कि रेलवे क्रासिंग के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 24 Jan 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग

सोनभद्र, संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महासचिव निगम मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राबर्ट्सगंज नगर में स्थित रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज/अंडर पास बनाए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी को सौंपा। कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव निगम मिश्रा ने कहा कि प्रतिदिन राबर्ट्सगंज नगर में स्थित रेलवे क्रासिंग से मालगाड़ी और यात्री गाड़ी निकलती रहती है। जिसके चलते मरीजों, अधिवक्ताओं, किसानों, मजदूरों व व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रशासनिक लापरवाही के चलते रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर या अंडरपास नहीं बन पा रहा है। यदि रेलवे क्रासिंग पर शीघ्र ही फ्लाई ओवर या अंडरपास नहीं बनाया गया तो कांग्रेस पार्टी व्यापक जन आंदोलन करेगी।

करमा ब्लाक अध्यक्ष बंशीधर देव पांडेय ने कहा कि हर आधे घंटे पर गाड़ियों के आवागमन से कई मरीज बीच रास्ते में ही दम तोड़ चुके हैं। यदि ओवरब्रिज या अंडर पास बन गया होता तो ऐसा नहीं होता। राबर्ट्सगंज ब्लाक अध्यक्ष अमरेश देव पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ रेलवे से पैसा वसूलने पर लगी हुई है। उसका जनता से कोई लेना-देना नहीं है। इस मौके पर रामानंद पांडेय, प्रमोद पांडेय, अनिल कुमार मिश्र, जितेंद्र देव पांडेय, सोबाए के पूर्व महामंत्री लालता प्रसाद पांडेय, कमलाकांत त्रिपाठी, बृहस्पति भारती, दिनेश धर द्विवेदी, सुजीत कुमार मिश्र, धीरज केसरी, राजू सोनी, अजय गुप्ता आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें