ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रअनपरा परियोजना गेट पर संविदा श्रमिको ने जताया विरोध

अनपरा परियोजना गेट पर संविदा श्रमिको ने जताया विरोध

अनपरा तापीय परियोजना के मेन गेट पर सोमवार सुबह संविदा श्रमिको ने निर्धारित मजदूरी न मिलने पर अपना आक्रोश जताया। भारी संख्या में संविदा श्रमिक कार्य छोड़कर मुख्य द्वार पर एकत्र हुए और सम्बन्धित...

अनपरा परियोजना गेट पर संविदा श्रमिको ने जताया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रMon, 24 Jul 2017 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा तापीय परियोजना के मेन गेट पर सोमवार सुबह संविदा श्रमिको ने निर्धारित मजदूरी न मिलने पर अपना आक्रोश जताया। भारी संख्या में संविदा श्रमिक कार्य छोड़कर मुख्य द्वार पर एकत्र हुए और सम्बन्धित संविदाकारों से ड्यूटी करने से मना कर दिया। ठेका मजदूर यूनियन के बैनर तले लामबंद श्रमिको लाल बहादुर, शंकर, संगीता आदि का कहना था कि उन्हें महज 150 रुपये मजदूरी दी जा रही है जिसमें आने-जाने का पिकअप का भाड़ा 30 रुपये निकल जाता है जिससे उनकी आर्थिक हालत बेहद खराब है। ठेमयू के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र पाल ने बताया कि उपश्रमायुक्त पिपरी, जिलाधिकारी सोनभद्र को थाना अनपरा के माध्यम से तमाम संविदा श्रमिको की शिकायत भेजी गयी है। बगैर सीआईएसएफ गेट पास परियोजना के भीतर जाने से लेकर बगैर चेक भुगतान किये जाने तक की जांच की मांग की गयी है। कार्रवाई नही हुयी तो मजदूर आंदोलन छेड़ने को बाध्य होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें