सुरक्षा मानको का अनुपालन बेहद जरूरी
अनपरा। निज संवाददाता हिंडाल्को रेनूसागर पावर डिवीजन रेनुसागर में अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव...
अनपरा। निज संवाददाता
हिंडाल्को रेनूसागर पावर डिवीजन रेनुसागर में अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव की अगुवाई मे आयोजित 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया। परिसर के मुख्य द्वार पर आयोजित कार्यक्रम मे सभी कर्मचारियो, अधिकारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के हेड मेंटीनेंस सी़एस सिंह ने सड़क सुरक्षा के नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सुरक्षित ड्राईिवंग की आवश्यकता पर जोर दिया । मानव संसाधन प्रमुख शैलेष सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति सदैव गंभीर व जागरूक होना आवश्यक है । सुरक्षा के मानको को पूरा करना चाहिए अन्यथा छोटी सी भूल भयानक दुर्धटना का सबब बन सकती है। संचालन कर रहे गोपाल मुखर्जी,द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं सेफ्टी विभाग के अधिकारी दिवाकर विश्वकर्मा द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बधित दुर्धटनाओ से बचने के लिए उपाय बताये गये। क्रार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदीप्ता नायक , कर्नल जसपिंदर सिंह , मन्नू अरोरा ,सुनीलकांत पांडेय, राजेश सैनी, विनय वाजपेयी आदि के अलावा मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनो के पदाधिकारी सहित तमाम श्रमिक गण मौजूद रहे।
