Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रCompletion of Dual Rail Line Between Shaktinagar and Karela Speed Test Successful

सीआरएस ने किया भयावह पुल पर स्पीड ट्रायल

शक्तिनगर से करैला के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण पूरा हो गया है। सीआरएस सौमया मित्रा ने विशेष ट्रेन से स्पीड टैस्ट किया, जो सफल रहा। इससे अब अप और डाउन दोनों ओर ट्रेनों का आवागमन बिना रुकावट होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 4 Dec 2024 09:54 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। शक्तिनगर से करैला रोड स्टेशन के बीच रेल लाइन का लटका दोहरीकरण का काम मुक्कमल हो गया है। बुधवार को सीआरएस पूर्वी सर्किल सौमया मित्रा ने अनपरा रोड़ से अनपरा स्टेशन के मध्य हाल में मुक्कमल हुए ब्रिज नम्बर 27(भयावह पुल) के अतिरिक्त ब्रिज नम्बर 31 व 32 की जांच करने के बाद स्पेशल ट्रेन दौड़ाकर स्पीड टैस्ट किया। डीआरएम धनबाद कमल किशोर समेत तमाम रेल अधिकारियों संग सुबह नौ बजे स्पेशल ट्रेन से कोलकाता से पहुंचे सीआरएस सबसे पहले अनपरा रोड स्टेशन पहुंचे और वहां से मोटर ट्राली से अनपरा भयावह पुल पहुंच कर उसकी गहन जांच की। इसके बाद उन्होने रेलवे स्टेशन पर भी फुट ओवर ब्रिज एवं अन्य नान इंटरलाकिंग कार्य की भी समीक्षा की। इसके बाद पुन: लगभग 11 किलोमीटर दूर कृष्णशीला रेलवे स्टेशन पहुंच सीआरएस ने अपनी स्पेशल ट्रेन से अनपरा तक का स्पीड ट्रायल किया जो पूरी तरह सफल बताया गया।

शक्तिनगर से करैला के मध्य दोहरीकरण पूरा होने से अब अप और डाउन दोनों तरफ पूरी स्पीड से ट्रेनों का आवागमन हो सकेगा। विस्थापितों की समस्या के कारण भयावह पुल का निर्माण लगभग दो साल विलम्बित हो गया था। माना जा रहा है कि कम से कम चार से पांच रेल रैक प्रतिदिन अतिरिक्त अब कोयला खदानों से निकल सकेंगी। 2017 से शुरू इस दोहरीकरण कार्य में अब फफराकुंड पर महज तीन किलोमीटर ब्रिज का कार्य पूरा होने शेष है जिसके बाद कई महत्वपूर्ण सवारी गाड़ियों का भी इस क्षेत्र से चालू होना तया माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें