ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रप्रतिभा निखारने में प्रतियोगिताएं सहायक

प्रतिभा निखारने में प्रतियोगिताएं सहायक

आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत एनटीपीसी सिंगरौली स्थित संत जोसफ स्कूल में रविवार 5 दिसम्बर को राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस...

प्रतिभा निखारने में प्रतियोगिताएं सहायक
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSun, 05 Dec 2021 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा। संवाददाता

आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत एनटीपीसी सिंगरौली स्थित संत जोसफ स्कूल में रविवार 5 दिसम्बर को राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस वर्ष की थीम के अनुरूप स्वच्छ ग्रह और ऊर्जा दक्ष भारत विषयों पर ऊर्जा मंत्रालय के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के निर्देशों के अनुसार आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 450 से अघिक बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभा दिखायी। प्रतियोगिता का संदेश ऊर्जा संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना एवं ग्रह को हरित और स्वच्छ रखना रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी सिंगरौली एवं अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रतियोगिताएं प्रतिभा निखारने में बेहद सहायक होती है अत: इनमें बढ़चढ़ कर प्रतिभागिता करना चाहिए। इस कार्यक्त्रम में सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), सोमनाथ चट्टोपाध्याय महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), बी.एन.झा, महाप्रबंधक (मेकैनिकल अनुरक्षण), प्राचार्य, शिक्षक, अभिभावक उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें