Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रCoal-laden Freight Train Derails Near Bansi Power Substation in Shaktinagar Officials Rush to Restore Track

कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी की इंजन समेत तीन बोगी बेपटरी

रविवार सुबह 10:50 बजे बीना क्षेत्र में बांसी बिजली उपकेंद्र के पास खड़िया से कोयला लेकर अनपरा थर्मल पॉवर स्टेशन जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इंजन समेत तीन वोगी बेपटरी हुईं। अधिकारियों ने मौके पर...

कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी की इंजन समेत तीन बोगी  बेपटरी
Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 11 Aug 2024 08:49 AM
हमें फॉलो करें

शक्तिनगर (सोनभद्र)। बीना क्षेत्र के बांसी बिजली उपकेंद्र के समीप रविवार की सुबह लगभग 10:50 बजे खड़िया से कोयला लेकर अनपरा थर्मल पॉवर स्टेशन( एटीपीएस ) जा रही मालगाड़ी बेपटरी हों गयी। इस हादसे में इंजन समेत तीन वोगी बेपटरी हो गई।इसकी जानकारी होते ही अधिकारियों मे हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंचे अधिकारियों नें जाँच पड़ताल के साथ ट्रैक के अनुरक्षण कार्य शुरू कर दिए। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से मिट्टी दबने से मालगाड़ी डिरेल होने की संभावना अधिकारीयों नें जतायी है।रेलवे कर्मी साफ सफाई के साथ युद्ध स्तर पर अनुरक्षण कार्य शुरू कर दिए है। घटना से ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सोमवार तक ट्रैक सही करने की बात अधिकारियों ने कही है।संजोग अच्छा रहा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। इससे पूर्व भी बीना मे मालगाड़ी डिरेल हों चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें