हाइवे पर उतरा आक्रोश,आंदोलन की चेतावनी
Sonbhadra News - शक्तिनगर-डिबुलगंज के बीच जर्जर हाइवे-वाहन पार्किंग बंद करने की मांग र्किंग बंद करने की मांग राख-कोयले का ओवरलोड परिवहन
अनपरा,संवाददाता। शक्तिनगर-औड़ी के बीच गड्ढों में तब्दील हाइवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं और प्रदूषण से खफा नागरिक रविवार को सड़क पर उतर गये। ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसिएशन के बैनर तले ककरी से लेकर नेहरू चौक तक पैदल मार्च निकाला और अनपरा थाने पहुंच पांच सूत्रीय मांग पत्र थानाध्यक्ष एसपी वर्मा को सौप जिलाधिकारी से तत्काल सकारात्मक कदम उठाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि ठोस कार्रवाई नही हुई तो व्यापक आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व परियोजना प्रबन्धकों की होगी। मुख्य मांगों में हाइवे पर शक्तिनगर से डिबुलगंज के बीच ट्रक-ट्रेलर खड़ा करने पर कड़ाई से प्रतिबंध हो तथा वन विभाग कीअभिवहन शुल्क वसूली गाढा बैरियर पर हस्तातंरित की जाये।
औड़ी-शक्तिनगर-करहिया के बीच जर्जर हाइवे तत्काल दुरूस्त हो और राख-कोयला की ओवरलोड ढुलाई पर सख्त प्रतिबंध लगे। औड़ी से शक्तिनगर के बीच पटरियों की नियमित साफ-सफाई हो और मालवाहकों के लिए नो पार्किंग जोन घोषित कर पटरियों पर पैदल व साइकिल सवार वाहनों को सुरक्षित चलने का मार्ग प्रशस्त किया जाये। इस मौके पर एसोसिएशन के पप्पू सिंह ,गैबीनाथ यादव,ओमप्रकाश द्विवेदी,एनएसयुआई सचिव अंकुश दुबे समेत भारी संख्या में आम नागरिक भी मौजूद रहे। पैदल मार्च के दौरान नेहरू चौक से ककरी तक कोयला-राख वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। सीटिया ने की हाइवे अनुरक्षण की मांग कोल इंडिया आई.टी.आई. एम्प्लाइज एसोसिएशन (सीटिया-सीटू) के अध्यक्ष प्रकाश पटेल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हाइवे की जर्जर स्थिति पर तुरंत संज्ञान लेने की अपील की है। कहा है कि ₹188 करोड़ की स्वीकृति के बावजूद आज तक पूर्ण रूप से नहीं बन पाया है। गड्ढों से भरे इस मार्ग ने आमजन एवं स्थानीय श्रमिकों के जीवन को खतरे में डाल दिया है। खासकर खड़िया बाजार मार्ग से बीना की ओर रेलवे ओवरब्रिज के पास सड़क पर कई फीट गहरे गड्ढे हो चुके हैं जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है और राहगीरों को हर समय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया जाये। 19 वर्षीय युवती की दुर्घटना में मौत पर जताया शोक इस बीच विभिन्न नागरिक मंचों ने शनिवार को अनपरा मोड़ पर 19 वर्षीय युवती विद्या जायसवाल की टैंकर से दब कर हुई मौत सभा कर शोक जताया। कहा कि प्रशासन परिवहन और लोकनिर्माण विभाग की नाकामी से इस प्रकार की मौत हो रही है। आम आदमी का जीवन हाइवे पर कतई सुरक्षित नही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




