कार के धक्के से सीआईएसएफ जवान की मौत
Sonbhadra News - बीजपुर के एनटीपीसी आवासीय परिसर में एक सीआईएसएफ जवान संतोष कुमार की कार के धक्के से मौत हो गई। वह रिहंदनगर जा रहे थे जब एक कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।...

बीजपुर, हिटी। स्थानीय थाना क्षेत्र के एनटीपीसी आवासीय परिसर में कार के धक्के से एक सीआईएसएफ जवान की मौत हो गई। वह सीआईएसएफ कालोनी रिहंदनगर किसी कार्य से जा रहा था। एनटीपीसी आवासीय परिसर क्षेत्र के सीआईएसएफ कालोनी निवासी जवान 38 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र स्व श्याम लाल बुधवार को सीआईएसएफ कॉलोनी रिहंद नगर किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक कार ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहंुची एम्बुलेंस से उन्हें धन्वंतरि चिकित्सालय ले जाया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया गया। मौत की खबर सुन परिवार में चीख पुकार मच गई। वहीं जवानों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि सिवफ्ट डिजायर गाड़ी व चालक पुलिस गिरफ्त में है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।