ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रचोपन- चुनार रेल लाइन दोहरीकरण शीघ्र

चोपन- चुनार रेल लाइन दोहरीकरण शीघ्र

अनपरा,संवाददाता। चोपन-चुनार रेल खंड पर रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा।...

चोपन- चुनार रेल लाइन दोहरीकरण शीघ्र
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSat, 13 Aug 2022 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा,संवाददाता।

चोपन-चुनार रेल खंड पर रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा। चोपन रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों की मरम्मत ,धुलाई एवं रखरखाव के लिये निर्माणाधीन न्यू पिट लाइन का कार्य भी उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्र मुक्कमल कराने के निर्देश रेलवे बोर्ड चेयरमैन एवं सीईओ विनय कुमार त्रिपाठी दिये है। राष्ट्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री काउंसिल, (एनआरयूसीसी) रेल मंत्रालय के सदस्य एसके गौतम ने बताया कि रेलवे बोर्ड चेयरमैन एवं सीईओ विनय कुमार त्रिपाठी से रेल भवन नई दिल्ली में शुक्रवार को मुलाकात के दौरान उनकी चोपन चुनार रेलखंड पर रेल लाइन दोहरीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराए जाने व चोपन रेलवे स्टेशन पर न्यू पिट लाइन का शीघ्र मुक्कमल कराने की मांग पर प्राथमिकता से कार्रवाई का आश्वासन मिला है। बताया कि चोपन रेलवे स्टेशन पर लगभग 12 करोड़ रुपए की लागत से कैमटेक डिजाइन एवं 28 कोच लंबाई की पिट लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है तथा प्लेटफार्म संख्या 4 एवं 5 पर गहराई के दो ट्यूबेल का कार्य भी होना है। इस की मांग धनबाद में आयोजित सांसद बैठक में तथा रेल मंत्री को सांसद द्वय रामशकल एवं पकौड़ी लाल कोल के प्रतिनिधि के रूप में प्रस्ताव देकर की गयी थी ।उन्होने बताया कि चोपन -चुनार एकल रेल लाइन के आधारभूत संरचना के लगभग सभी कार्य पूरे करा दिए गये हैं । चुर्क स्टेशन पर भी 25 अगस्त 2022 तक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य भी पूरा हो जाएगा। रॉबर्ट्सगंज स्टेशन के विकास के सभी कार्य स्वीकृत कर दिए गये है। नतीजतन इस एकल लाइन पर लॉन्ग हॉल मालगाड़ियां का संचालन चुनार से चोपन होते हुए सिंगरौली एवं शक्तिनगर तक प्रारंभ हो गया है। लॉंग हॉल माल गाडि़यां दो माल गाडि़यों को जोड़कर चलाई जा रही हैं जिसमें एक इंजन आगे तथा एक रेल इंजन बीच में लगाकर लगभग 120 डिब्बों की खाली मालगाड़ी अब सिंगरौली एवं शक्ति नगर से कोयला लोडिंग को पहुंच रही है। इससे लम्बे मार्ग से न आने के कारण कोयला ढुलाई तीव्रता से कम समय में हो रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें