Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsChildren s Exposure Visit to Historical Sites Under National Invention Campaign in Sonbhadra

बच्चों ने रिहंद बांध का किया भ्रमण, प्राकृतिक सौंदर्य को देखा

Sonbhadra News - सोनभद्र में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत करमा ब्लॉक के बच्चों को ऐतिहासिक धरोहरों और पिकनिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। बच्चों ने हाथीनाला डाइवर्सिटी पार्क का दौरा किया और विद्युत निर्माण की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 28 Dec 2024 09:57 PM
share Share
Follow Us on

सोनभद्र, संवाददाता। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत करमा ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय जड़ेरूवा व कम्पोजिट विद्यालय मगरदहा के बच्चों का एक्सपोज़र विजिट कराया गया। इस दौरान बच्चों ने जिले के ऐतिहासिक धरोहरों और पिकनिक स्पाटों का नजारा देखा। बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय व डीसी जयकिशोर वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया। इस दौरान बच्चों ने हाथीनाला डाइवर्सिटी पार्क का भ्रमण करते हुए पार्क में विभिन्न प्रकार खेलो का आनंद लिया तथा प्राकृतिक चीजों के बारे में जाना। इसके पश्चात सभी बच्चों को रिहंद बांध का भ्रमण कराया गया जिसमें बच्चों को पानी से विद्युत बनने की प्रक्रिया के बारे में एआरपी राजकुमार मौर्य ने बताया। बताया कि किस प्रकार से पानी द्वारा यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा बनाई जाती है। बच्चों ने पूरे भ्रमण में बहुत उत्साहित व जिज्ञासापूर्ण प्रतिभाग किया तथा नई-नई वैज्ञानिक तकनीकी व प्राकृतिक वस्तुओं के बारे जाना तथा अपनी समझ बनाई। इस मौके पर मनोज सिंह पटेल, अवधेश जायसवाल, महेंद्र दूबे, राजेश कुमार सिंह, रविकांत, रविन्द्र, सदानंद, महेश, मीना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें