ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रअगरबत्ती प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण

अगरबत्ती प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण

गोविन्दपुर। बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में सोमवार को खादी ग्रामोद्योग...

अगरबत्ती प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र  वितरण
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रMon, 20 Sep 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गोविन्दपुर। बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में सोमवार को खादी ग्रामोद्योग आयोग के सौजन्य से आयोजित दस दिवसीय पैडल अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण का समापन और प्रमाण पत्र वितरण आयोग के मंडलीय निदेशक वाराणसी डीएस भाटी और जेपी श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर श्री भाटी ने कहा कि महिलाओ के आगे आने से समाज और देश में परिवर्तन होगा और हम आगे बढ़ेंगे। उन्होंने सुगंधा और रेणु समूह को बधाई देते हुए कहा कि लोहारी, कुम्हारी, बांस आदि उद्योगों के जरिए स्वरोगार मिल सकता है। इसमें खादी ग्राम उद्योग मदद करेगा। शुभा प्रेम ने कहा कि समूह की महिलाएं अगरबत्ती निर्माण के साथ उसकी बिक्री पर भी ध्यान दें तो तय यह काम आगे बढ़ेगा। मौके पर लाल बहादुर सिंह विमल सिंह, केवला दुबे, लता सिंह, इंदुबाला सिंह,नीरा बहन आशीष, राम बरन यादव आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें