ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रसीडीओ ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सीडीओ ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले को दो अक्टूबर को खुले में शौच मुक्त घोषित करने को लेकर शनिवार को मिशन निदेशालय से प्रचार-प्रसार के लिए एलईडी वैन भेजी गई है। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार...

सीडीओ ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सोनभद्र। Sat, 08 Sep 2018 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले को दो अक्टूबर को खुले में शौच मुक्त घोषित करने को लेकर शनिवार को मिशन निदेशालय से प्रचार-प्रसार के लिए एलईडी वैन भेजी गई है। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह एवं जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती ने राबट्सगंज ब्लाक परिसर में वैन को हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया। यह स्वच्छता रथ जनपद के 60 ग्राम पंचायतों में 3- 3 घंटे का स्वच्छता पर कार्यक्रम दिखाएगा एवं लोगों को जागरूक करेगा। स्वच्छ भारत मिशन का मूल उद्देश्य शौचालय निर्माण के साथ उसका प्रयोग है। लोगों की मानसिकता में बदलाव लाकर ही शौचालय के प्रयोग हेतु प्रेरित किया जा सकता है। इस एलईडी वैन में स्वच्छता से संबंधित गाने एवं नाटक के थीम पर कार्यक्रम प्रदर्शित किए जाएंगे। साथ ही एक में नुक्कड़ नाटक की टीम भी है जो प्रत्येक विकास खंड में चार-चार दिन में 8 गांव कवर करेगी। इस मौके पर डीपीसी अनिल केसरी, एडीओ पंचायत राबर्ट्सगंज अजय सिंह आदि मौजूद रहे।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें