Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रCBI Raids Uncover Major Corruption in Northern Coalfields Limited Top Officials Arrested

एनसीएल के निदेशक और सीवीओ के घर छापा, कई दस्तावेज मिले

सिंगरौली में एनसीएल में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई ने कई दस्तावेज बरामद किए। निदेशक सुनील प्रसाद सिंह और सीवीओ रवींद्र प्रसाद के घर छापे मारे गए। सीवीओ फरार हो गए। अब तक पांच लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 19 Aug 2024 04:58 PM
share Share

सिंगरौली (सोनभद्र)। नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले में सोमवार को सीबीआई टीम के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे। सुबह पांच बजे ही टीम ने निदेशक (तकनीक योजना) सुनील प्रसाद सिंह और मुख्य सतर्कता अधिकारी (परियोजना) रवींद्र प्रसाद के आवास पर छापा मारा। छापा पड़ते ही सीवीओ फरार हो गए। मामले में गिरफ्तार निजी सचिव सूबेदार ओझा के घर के पीछे सोने के तीन कछुए भी बरामद हुए जिनका वजन लगभग दो सौ ग्राम आंका गया। पूरे प्रकरण में रविवार को डीएसपी समेत चार लोग पकड़े गए। सोमवार को टीम ने निदेशक (तकनीक योजना) सुनील प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अब तक इस मामले में पांच लोग पकड़े जा चुके हैं। दिल्ली की सीबीआई टीम ने सोमवार को दूसरे दिन एएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एनसीएल के निदेशक (तकनीक योजनाएं एवं परियोजना) सुनील प्रसाद सिंह और सीवीओ रवींद्र प्रसाद के घर पर छापा मारा। जानकारी होते ही सीवीओ घर से फरार हो गये। उनके आवास पर स्थानीय पुलिस फोर्स तैनाती कर दी गई। सख्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति घर में प्रवेश न कर पाए। निदेशक (तकनीक योजनाएं एवं परियोजना) के घर कई महत्वपूर्ण अभिलेख हाथ लगे। दाव किया गया कि इनसे उन अफसरों का पता चलेगा जो मशीन खरीद भ्रष्टाचार में जुड़े हैं और उन्हें कितने रुपये घूस दिए गए। उधर, सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि सीएमडी के निजी सचिव सूबेदार ओझा के घर रविवार को बरामद 3.85 करोड़ रुपये ठेकेदारों को लाभ दिलाने के बदले में लिए गए थे। कहा कि रविशंकर सिंह ठेकेदारों, व्यापारियों और एनसीएल अधिकारियों के बीच मध्यस्थ था। रविवार को उसका सहयोगी दिनेश सिंह डीएसपी जॉय जोसेफ दामले को पांच लाख रुपये घूस देते गिरफ्तार हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें