ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रसीसी टीवी कैमरे की नजर में कांवरियां करेंगे जलाभिषेक

सीसी टीवी कैमरे की नजर में कांवरियां करेंगे जलाभिषेक

ऐतिहासिक शिवद्वार में सावन माह में होने वाली कांवर यात्रा तैयारी के लिए रविवार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में शिवद्वार में आलाअधिकारियों एवं प्रबंध समिति की बैठक हुई। डीएम पीके उपाध्याय व...

सीसी टीवी कैमरे की नजर में कांवरियां करेंगे जलाभिषेक
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रTue, 04 Jul 2017 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

ऐतिहासिक शिवद्वार में सावन माह में होने वाली कांवर यात्रा तैयारी के लिए रविवार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में शिवद्वार में आलाअधिकारियों एवं प्रबंध समिति की बैठक हुई। डीएम पीके उपाध्याय व एसपी आरपी सिंह ने कांवर यात्रा के प्रति पूरी संजीदगी तथा आवश्यक सावधानी बरन की हिदायत सम्बंधितों को दी। डीएम श्री उपाध्याय व एसपी श्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष 25 फीट ऊंचे वाच टावर से मंदिर परिसर की निगरानी की जाएगी। उन्होंने अराजक तत्वों पर कडी़ निगाह रखने क ी ताकीद की। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में किसी भी तरह का अतिक्रमण न रहे। उन्होंने चार सचल शौचालय लगाये जाने के साथ मंदिर परिसर के शौचालयों की सफाई ब्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने मंदिर परिसर की बैरिंकेटिंग, पथ प्रकाश का आवश्यक इंतजाम करने के साथ ही मेडिकल कैम्प लगाये जाने तथा एक दर्जन अतिरिक्त सफाई कर्मी के साथ ही नगर पंचायतों से स्वीपर भी लगाये जाने का निर्देश दिया। दर्शनाथियों एवं कावरियों के लिए इंतजाम पुख्ता करने के साथ ही बेलन नदी पर बैरिकेटिंग करने तथा लोक निर्माण विभाग को सड़क गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया गया। बिजली विभाग को सावन माह में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित क रने के साथ ही अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली ब्यवस्था सुदृढ करने का निर्देश डीएम श्री उपाध्याय ने दिया। उन्होंने मंदिर परिसर से शौचालय तक का रास्ता पूर्ण करने के साथ ही आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस अतुल वत्स, एसडीएम घोरावल सादाब असलम, सीओ धनंजय सिंह कुशवाहा, डीपीआरओ गोपालजी ओझा, लोक निर्माण व जल निगम के अधिशासी अभियंता के साथ ही सीएमओ, पुजारी सुरेश गिरि, पप्पू मोदनवाल, श्रीकांत दुबे, बब्बे गिरि, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राज कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें