अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चार घायल
Sonbhadra News - सोमवार को सागोबांध, हिटी में रेनूकूट अम्बिकापुर रोड़ पर एक अनियंत्रित कार बाइक को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक को गंभीर हालत में जिला...

सागोबांध, हिटी। रेनूकूट अम्बिकापुर रोड़ के चंद्रमुखी पेट्रोल पंप बभनी के पास सोमवार को दोपहर अनियंत्रित कार बाइक को धक्का मारते हुए पेड़ से टकरा गई। इससे कार में सवार चार लोग घायल हो गए। कार सवार बभनी के दरनखाड़ टोला से बभनी बाजार जा रहे थे। घायल कार सवार 19 वर्षीय प्रियांशु शर्मा पुत्र श्याम शर्मा निवासी दरनखाड बभनी, 19 वर्षीय सैफ पुत्र महबूब निवासी बभनी, 20 वर्षीय अजय पुत्र कौलेश्वर विश्वकर्मा और 19 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र रामसूरज निवासी दरनखाड बभनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सैफ की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।