बस चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
घोरावल। स्थानीय नगर में शनिवार को एक प्राइवेट बस चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में...

घोरावल। स्थानीय नगर में शनिवार को एक प्राइवेट बस चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। घोरावल से चुनार प्राइवेट बस चलती है। चुनार से घोरावल आई बस का चालक 60 वर्षीय लालब्रत यादव बस को घोरावल में खड़ी किया और उसी बस में आराम करने लगा। उसी बस का दूसरा स्टाफ चालक को जगाने के लिए बस में पहुंचा और आवाज लगाई तो चालक लालव्रत की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। उसे पानी का छींटा डाला गया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। मामला संदिग्ध देख बेहोश चालक को आसपास के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक बस चालक लालब्रत यादव मिर्जापुर जनपद के चुनार क्षेत्र के ढेढी कुशमी गांव का निवासी बताया जा रहा है।