कर्मनाशा नहर में गिरी बोलेरो, तीन घायल
Sonbhadra News - रामगढ़ के पन्नूगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को सैदा गांव के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर कर्मनाशा कट नहर में गिर गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। घायलों को चतरा...

रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सैदा गांव के पास बुधवार को अनियंत्रित होकर बोलेरो कर्मनाशा कट नहर में गिर गई। जिससे उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चतरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बोलेरो के कर्मनाशा कट नहर में गिरने से राबर्ट्सगंज स्टेट बैंक शाखा के कर्मचारी 45 वर्षीय रिंकी राज पुत्र प्रमोद कुमार निवासी लखीसराय बिहार, 35 वर्षीय विजय कुमार सिंह पुत्र संतोष कुमार सिंह निवासी चुनार मिर्जापुर और मनीष कुमार निवासी कोन पानी में डूब गए। घटना पर ग्रामीणों की निगाह पड़ी और फौरन इसकी सूचना पन्नूगंज पुलिस को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वहां पहुंच कर शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा ले गए जहां से डाक्टर ने मनीष कुमार की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।