रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
Sonbhadra News - चोपन रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव मिला है। युवक की पहचान आधार कार्ड से 24 वर्षीय अवनीश कुमार वर्मा के रूप में हुई। वह लखनऊ से ओबरा लौट रहा था और परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने शव को...

चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन से लगभग 400 मीटर दूरी पर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। युवक लखनऊ से ओबरा आ रहा था। जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। चोपन रेलवे स्टेशन से 400 मीटर दूसरी पर पोल संख्या 142/4 के पास एक युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों से उसकी पहचान कराई गई लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी। तलाशी के दौरान उसके जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान 24 वर्षीय अवनीश कुमार वर्मा पुत्र ज्ञानचंद्र वर्मा निवासी ईंएस-1/546, सेक्टर-ए, सीतापुर रोड योजना, पोस्ट -जानकीपुरम, लखनऊ के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक का चचेरा भाई रजनीश कुमार वर्मा निवासी ओबरा मौके पर पहुंच गया। उसने उसकी शिनाख्त कराई। रजनीश कुमार ने बताया कि अवनीश ओबरा में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पहले वह अपने घर लखनऊ गया था। वह लखनऊ से वापस ओबरा लौट रहा था। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।