बिरकुनियां सेटेलाइट सेंटर का किया निरीक्षण
अनपरा। संवाददाता एनसीएल के निदेशक (वित्त/कार्मिक) राम नारायण दुबे ने आज़ादी के अमृत महोत्सव...
अनपरा। संवाददाता
एनसीएल के निदेशक (वित्त/कार्मिक) राम नारायण दुबे ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को बिरकुनियां में एनसीएल सीएसआर के तहत निर्मित सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया। एनसीएल ने प्रोजेक्ट "किसानगंगा" के तहत स्थानीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने व किसानों की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से,एनसीएल- आईआईटी बीएचयू इंक्यूबेशन सेंटर के तकनीकी सहयोग से सेटेलाइट सेंटर व एग्री क्लीनिक की स्थापना की है। यहां पर स्थानीय किसान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित कृषि विशेषज्ञों से कृषि संबंधी विषयों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान श्री दुबे ने वहाँ पर उपस्थित स्थानीय जरूरतमन्द लोगों को 315 कंबल भी वितरित किए और स्थानीय जनप्रतिनिधि व किसानों से संवाद किया। किसानों को संबोधित करते हुए श्री दुबे ने कहा कि एनसीएल प्रबंधन स्थानीय किसानों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और किसानों को हर संभव मदद की जाएगी । श्री दुबे बिरकुनियां बैगा बस्ती में एनसीएल सीएसआर के तहत चल रहे पोल्ट्री फार्म भी गए और इसे संचालित करने वाली महिलाओं से संवाद किया ।कार्यक्त्रम के दौरान महाप्रबंधक(सीएसआर), एनसीएल ए के सिंह व अन्य सीएसआर अधिकारी , स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बढ़ी संख्या में ग्रामीणजन उपथित रहे ।