ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रमेधावियों का प्रमाणपत्र और नगद पुरस्कार से सम्मान

मेधावियों का प्रमाणपत्र और नगद पुरस्कार से सम्मान

बीना। संवाददाता संत जोसेफ विद्यालय शक्तिनगर में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट...

मेधावियों का प्रमाणपत्र और नगद पुरस्कार से सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रWed, 19 Jan 2022 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बीना। संवाददाता

संत जोसेफ विद्यालय शक्तिनगर में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल वाइस कैप्टन अमन कुमार ने कार्यक्त्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एनटीपीसी सिंगरौली के महाप्रबंधक ओ एण्ड एम सी एस श्रीनिवास , जी एम फ्यूल सोमनाथ चट्टोपाध्याय , डीजीएम एच आर नरेश कुमार व रजनीश खेतान, प्रधानाचार्य फादर आर्चिबाल्ड डिसिल्वा, अभिभावक अन्य लोगों का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने संता क्लॉज का रूप धारण कर मनमोहक नृत्य किया। सीबीएसई बोर्ड की बीते तीन साल की 12वीं की परीक्षाओं में विद्यालय स्तर पर क्त्रमश: प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों अनघा पटेरी, आयुष्मान तिवारी व आयुष सिंह को पांच हजार रुपए का कैश अवार्ड, स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र तथा द्वितीय रैंक प्राप्तकर्ताओं प्रत्याशा विश्वास, आदर्श कुमार, अंकित सिंह, समृद्धि बमिडी, उत्कर्ष सिंह को तीन हजार का कैश अवार्ड, स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र एवं सुष्मिता पात्रा, अश्विनी राय, सृजन राहा. तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को दो हजार पांच सौ कैश अवार्ड, स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान करने के साथ ही साथ उपर्युक्त परीक्षाओं में 12वीं व 10वीं की कक्षा के कुल 240 विद्यार्थियों को जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किया उन्हें भी समारोह के मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य रेव. फादर आर्चिबाल्ड डिसिल्वा ने पुरस्कृत छात्रों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि सी एस श्रीनिवास ने मेधावी छात्रों की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, एवं अभिभावकों को उनकी निष्ठा व त्यागपूर्ण शिक्षा के लिए आभार ज्ञापित किया। स्कूल गर्ल कैप्टन दिव्या कुमारी ने आभार ज्ञापित किया। संचालन आर्यन, अर्चिता, ऐश्वर्य और क्वीना ने किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें