ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रआटो पलटने से आठ घायल, तीन गंभीर

आटो पलटने से आठ घायल, तीन गंभीर

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी रेलवे ओवरब्रिज के पास मंगलवार की सुबह रेलिंग से टकराकर आटो के पलटने से उसमें सवार आठ लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई गई है। आटो मधुपुर से...

आटो पलटने से आठ घायल, तीन गंभीर
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रTue, 18 Jun 2019 10:16 PM
ऐप पर पढ़ें

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी रेलवे ओवरब्रिज के पास मंगलवार की सुबह रेलिंग से टकराकर आटो के पलटने से उसमें सवार आठ लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई गई है। आटो मधुपुर से सवारी लेकर राबर्ट्सगंज की तरफ आ रही थी।

सुकृत चौकी क्षेत्र के मधुपुर से मंगलवार की सुबह एक आटो सवार लेकर राबर्ट्सगंज के लिए निकली। आटो में कुल आठ लोग सवार थे। सुबह लगभग नौ बजे जैसे ही आटो राबर्ट्सगंज कोतवाली के हिन्दुआरी रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंची, ओवरब्रिज की रेलिंग से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे आटो में सवार 20 वर्षीय अनीश कुमार मौर्य पुत्र दीनानाथ निवासी करकोली करमा, 30 वर्षीय सुदामी देवी पत्नी रामभजन निवासी नौगड़वा घोरावल, 65 वर्षीय श्रीराम पुत्र विश्वनाथ, कुसाही राबर्ट्सगंज, 50 वर्षीय मंगला देवी पत्नी बहादुर निवासी कटेरी, मड़िहान, मिर्जापुर, 21 वर्षीय प्रतिमा पुत्री दीनानाथ मधुपुर, 40 वर्षीय पूनम पत्नी राकेश मधुपुर, 29 वर्षीय लालचन्द्र पुत्र रामविलास, खम्हरिया मधुपुर, तथा 18 वर्षीय अविनाश पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद निवासी मधुपुर घायल हो गए। घटना के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों की मौके पर भीड़ जुट गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तथा घायलों को आटो से बाहर निकालना शुरु कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद अनीश कुमार मौर्य, सुदामी देवी और प्रतिमा की हालत गंभीर देख उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें