Ashutosh Takes Charge as Director Technical at Northern Coalfields Limited NCL अशुतोष द्विवेदी ने सम्भाला निदेशक तकनीकी का कार्यभार, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsAshutosh Takes Charge as Director Technical at Northern Coalfields Limited NCL

अशुतोष द्विवेदी ने सम्भाला निदेशक तकनीकी का कार्यभार

Sonbhadra News - मई में जितेन्द्र मलिक के सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त था पद द निगाही-झिंगुरदाह परियोजनाओं में कर चुकें है कार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 15 Sep 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
अशुतोष द्विवेदी ने सम्भाला निदेशक तकनीकी का कार्यभार

अनपरा,संवाददाता। अशुतोष ने शनिवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निदेशक तकनीकी का पदभार ग्रहण कर लिया है।मई माह में जितेंद्र मलिक के सेवानिवृत्त होने के बाद से एनसीएल में निदेशक (तकनीकी) का पद रिक्त थाखनन क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले श्री द्विवेदी ने ओपनकास्ट, भूमिगत खनन और कॉरपोरेट संचालन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया है। उन्हें मशीनीकृत खनन, खान सुरक्षा, परियोजना प्रबंधन तथा कोयला खनन संचालन का व्यापक अनुभव है। उन्होंने आईआईटी-बीएचयू, वाराणसी से माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक किया है और फर्स्ट क्लास माइंस मैनेजर सर्टिफिकेट ऑफ कॉम्पिटेंसी प्राप्त किया है।एनसीएल में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने निगाही और झिंगुरदा जैसी परियोजनाओं का सफल नेतृत्व किया औरक्षमता निर्माण एवं सतत खनन की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कॉरपोरेट प्लानिंग विभाग में महाप्रबंधक रहते हुए उन्होंने कई दीर्घकालिक महत्व की पहलों को आगे बढ़ाया। एनसीएल में निदेशक (तकनीकी) का पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकाता में कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा एवं बचाव) के रूप में कार्यरत थे, जहां उन्होंने सुरक्षा नवाचार और संचालन सुधारों में अहम भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त, वे बीसीसीएल की कई क्षेत्रों में क्षेत्रीय महाप्रबंधक भी रह चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।