765 केवी की अनपरा सी-उन्नाव लाइन हुई चालू
कोरोना के कारण लॉकडाउन से बिजली आपूर्ति पर असर नहीं पड़ेगा। बीते 11 मार्च को आंधी-तूफान के कारण मड़िहान तहसील के पेढ़े में टावर 218 गिरने से ठप हुई 765 केवी की अनपरा सी-उन्नाव लाइन को मंगलवार की देर...
कोरोना के कारण लॉकडाउन से बिजली आपूर्ति पर असर नहीं पड़ेगा। बीते 11 मार्च को आंधी-तूफान के कारण मड़िहान तहसील के पेढ़े में टावर 218 गिरने से ठप हुई 765 केवी की अनपरा सी-उन्नाव लाइन को मंगलवार की देर शाम चालू कर लिया गया है। इस लाइन के चालू होते ही अनपरा के बिजलीघरों से थर्मल बैकिंग बंद कर बिजली की निकासी होने लगी है। मुख्य अभियन्ता यूपीपीटीसीएल ईस्ट आरके सिन्हा ने बताया कि 31 मार्च को 20:56 पर लाइन को सफलता पूर्वक सिंक्रोनाइज कर लिया है। फिलहाल 850 मेगावाट बिजली की निकासी हो रही है। अप्रैल में मांग बढ़ते ही अब अनपरा से पूर्ण क्षमता से उत्पादन में समस्या नहीं होगी। लॉकडाउन के दौरान पुलिस- प्रशासन की सहायता लेकर दिनरात कार्य करवाया गया। लगभग 40 मीटर ऊंचे टावर को बेहद अल्प समय में मुक्कमल करने के लिये उन्होने पूरी अभियन्ता-कर्मियों और संविदा कम्पनी के श्रमिकों- तकनीशियनों का आभार जताया। इस पारेषण लाइन के ठीक न होने से अभी तक लगातार अनपरा व अनपरा सी बिजली घरों से लगभग 60 प्रतिशत बिजली का ही उत्पादन हो पा रहा था जिसमें अब बिजली की मांग बढ़ने पर पूर्ण क्षमता से बिजली लोगों को मिल सकेगी।
