ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रअनपरा बिजलीघर ने राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया 17वां स्थान

अनपरा बिजलीघर ने राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया 17वां स्थान

अनपरा परियोजना के सीआईएसएफ मैदान में बुधवार को राष्ट्रका 72वां स्वाधीनता दिवस विविध कार्यक्रमों के बीच उत्साहपूर्वक मनाया गया। परियोजना के मुख्य महाप्रबन्धक इं.अखिलेश कुमार सिंह ने झण्डा तोलन किया और...

अनपरा बिजलीघर ने राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया 17वां स्थान
अनपरा। निज संवाददाताThu, 16 Aug 2018 04:02 PM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा परियोजना के सीआईएसएफ मैदान में बुधवार को राष्ट्रका 72वां स्वाधीनता दिवस विविध कार्यक्रमों के बीच उत्साहपूर्वक मनाया गया। परियोजना के मुख्य महाप्रबन्धक इं.अखिलेश कुमार सिंह ने झण्डा तोलन किया और सीआईएसएफ जवानों और विद्यालयों के बच्चों की मार्चपास्ट का निरीक्षण किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि परियोजना के अभियन्ताओं- कर्मचारियों की टीमवर्क और कठिन परिश्रम के कारण बिजलीघर ने चालू वित्तीय साल के चार महीनों में अब तक बीते साल से लगभग 866 मिलियन यूनिट अधिक उत्पादन किया है। अनपरा डी परियोजना ने लगातार लगभग शतप्रतिशत पीएलएफ पर उत्पादन के नये रिकार्ड कायम किये है। इसी परफारमेंस के कारण बिजलीघर राष्ट्रीय स्तर पर 17वें स्थान पर पहुंच गया है जिसके लिये सभी कार्मिक बधाई के पात्र है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने महाप्रबन्धक प्रशासन आरपी सिंह,ज्योति पुंज महिला मंडल की अध्यक्षा कुसुम सिंह, सीआईएसएफ संरक्षिका महिला समिति की अध्यक्षा गरिमा राय,कमान्डेंट सीआईएसएफ एमके राय,अधीक्षण अभियन्ता सिविल एनएन त्रिपाठी आदि ने संयुक्त रूप से गुब्बारे छोड कर कार्यक्रमों की शुरूआत की।संचालन अधिशासी अभियन्ता राम जनम यादव का रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें