04 करोड़ से बेहतर होंगी बुनियादी सुविधाएं
Sonbhadra News - अनपरा नगर पंचायत को 2025-26 के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के तहत 4 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। यह राशि बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए खर्च की...

अनपरा,संवाददाता। पेयजल-सड़क और साफ -सफाई आदि की बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे अनपरा नगर पंचायत के रहवासियों के लिए राहत की खबर है। अनपरा नगर पंचायत का वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अन्तर्गत चयन किया गया है। इसके लिए अनपरा नगर पंचायत को जनसंख्या अनुसार इस वित्त वर्ष में चार करोड़ रुपये की धनराशि का आंबटन किया गया है। यह राशि नगर पंचायत को बुनियादी ढांचा सुविधाएं विकसित करने और नागरिक सुविधाओं में सुधार करके आदर्श शहर में बदलने में खर्च होगी। इस योजना के लिए अब आबंटित धन के अनुसार कार्ययोजना व डीपीआर बना कर शासन को भेजना होगा।
इसके बाद नगर पंचायत में इसके अन्तर्गत सड़कों, नालों, और सीवर जैसी बुनियादी ढांचे की सुविधाओं को विकसित किया जायेगा। इसका योजना का उद्देश्य विकास और स्वच्छता पहल को बढ़ाकर, नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे में सुधार करके शहरी क्षेत्रों का उत्थान करना है। वर्ष 2026-27 के लिए ओबरा नगर पंचायत का चयन हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




