ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रइलाहाबाद बैंक चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

इलाहाबाद बैंक चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

घोरावल कोतवाली के इलाहाबाद बैंक शाखा भैरो बकौली में सेंध लगाकर हुई चोरी का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से बैंक से चोरी गए रुपये व अन्य...

इलाहाबाद बैंक चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSat, 07 Mar 2020 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

घोरावल कोतवाली के इलाहाबाद बैंक शाखा भैरो बकौली में सेंध लगाकर हुई चोरी का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से बैंक से चोरी गए रुपये व अन्य सामान बरामद किया। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार को चुर्क पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि 23 फरवरी को घोरावल के भैरो बकौली गांव स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा से चोरों ने सेंधमारी कर लगभग छह लाख रुपये की चोरी की थी। चोरी का खुलासा करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी घोरावल के नेतृत्व में स्वाट टीम, एसओजी तथा घोरावल पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम चोरी का सुराग लगाने में जुटी रही। शुक्रवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोरी में संलिप्त तीन आरोपितों को घोरावल के खरुआंव से राजगढ़ जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर उनके पास से बैंक से चोरी हुए दो लाख 16 हजार रुपये, जिस पर बैंक की सील मोहर लगी हुई थी के साथ ही आभूषण व चोरी में प्रयुक्त किए गए औजार भी बरामद किया। पूछताछ में आरोपितों ने दो अन्य आरोपितों के शामिल होने की बात बताई, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार आरोपित दीपक पटेल निवासी कोलना थाना अदलहाट मिर्जापुर, अवधनारायण निवासी जोगिनी थाना करमा, शिवबचन उर्फ अप्पू निवासी मुंगेहरी माइनर थाना घोरावल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक घोरावल बृजेश सिंह, स्वाट टीम प्रभारी प्रवीण सिंह, एसआई ज्ञानेन्द्र सिंह, एसओजी, चौकी प्रभारी घोरावल दूधनाथ द्विवेदी, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र पाण्डेय, अरविंद सिंह, विरेन्द्र कुशवाहा, आरक्षी रितेश सिंह पटेल, अंबुज तिवारी, दिलीप कश्यप शामिल रहे। दो आरोपितों पर दर्ज हैं कई मामलेसोनभद्र। घोरावल के भैरो बकौली स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा में सेंध लगाकर हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपित दीपक पटेल व अवधनारायण के खिलाफ सोनभद्र और मिर्जापुर में कई मामले दर्ज हैं। दीपक पटेल के खिलाफ सोनभद्र और मिर्जापुर में पांच तथा अवधनारायण के खिलाफ सोनभद्र और मिर्जापुर में कुल छह मामले दर्ज हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें